क्या है? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-

फसल बीमा किसानों की फसलों से जुड़े जोखिमों की वजह से हो सकने वाले नुकसान से रक्षा करने का माध्यम है। इससे किसानों को अचानक आए जोखिम या खराब मौसम से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है।

यह योजना वर्ष 2016 के रबी के मौसम से लागू की गई है।

 

यह योजना किन किसानों के लिए है?

यह योजना सभी किसानों के लिए है। यह कर्ज लेने वाले किसानों के लिए अनिवार्य है, जबकि अन्य किसानों के लिए स्वैच्छिक।

फसल बीमा योजना का उद्देश्य –

प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना।

– कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना।

– किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।

– कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।

फसल बीमा योजना के लाभ :-

• फसल बीमा योजना उत्तर प्रदेश के तहत बहुत ही मामूली सी प्रीमियम के भुगतान पर किसानो को बीमा सरक्षण मिलता है, और इसी योजना के तहत फसल का नुकसान होने पर बीमा का दावा कर सकते है ।

• इससे करोड़ो किसानो को राहत मिलेगी, किसानो मे बढ़ रही आत्महत्या की दर मे भी कमी आएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम दरें-

इस योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाने पर निम्नलिखित दरें लागू होंगी-

• बागवानी – बागवानी से हमारा अभिप्राय बगीचे से है। बगीचे जैसे फूलो के बगीचे, फल के बगीचे इत्यादि, इन सब पर 5% की दर से प्रीमियम भरकर आप अपने बगीचे का बीमा करवा सकते है। माना की आपने अपने बगीचे का 1 लाख का बीमा करवाना है। तो आपको प्रीमियम के तौर पर 5000 रूपये देने पड़ेंगे।

• खरीफ की फसल : खरीफ की फसल में प्रीमियम की दर 2% खरीफ की फसलो से अभिप्राय जैसे धान,बाज़रा, मक्का, ज्वार, गन्ना इत्यादि से है। इसमें आपको 1 लाख के बीमे पर लगभग 2000 रूपये प्रीमियम के तौर पर देने पड़ेंगे।

• रबी की फसल : रबी की फसल के लिए प्रीमियम की दर 1.5% है। इसमें 1 लाख के बीमे पर आपको लगभग 1500 रूपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे। रबी की फसल में गेहूं , जौं, सरसों, चना, मसूर इत्यादि सम्मिलित हैं।

• तिलहन की फसल : तिलहन की फसल से हमारा अभिप्राय, ऐसी फसल जिनसे वानस्पतिक तेल का उत्पादन किया जाता है, से है। इन फसलो में मुख्यतः मूंगफली, सरसों, तिल, सोया इत्यादि हैं। इनमे इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम भरने की दर भी 1.5% ही तय की गई है। इसमें भी आपको 1 लाख रूपये के बीमे पर 1500 रूपये प्रीमियम के तौर पर देने पड़ेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा करवाने के लिए निम्नलिखित कागजों की आवश्यकता होती है-

• आवेदक का एक फोटो

• किसान का आईडी कार्ड (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)

• किसान का एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)

• अगर खेत आपका खुद का है तो खेत का खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर जरूर साथ लें।

• खेत पर फसल बोई है, इसका प्रूफ। प्रूफ के तौर पर किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से एक पत्र लिखवाकर जमा कर सकते हैं। हर राज्य में ये व्यवस्था अलग अलग है। नजदीकी बैंक जाकर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

• यदि खेत बटाई या किराए पर लेकर फसल बोई गई है, तो खेत के असली मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी साथ जरूर लें। इसमें खेत का खरसा नंबर / खाता नंबर जरूर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए।

• यदि आप चाहते हैं कि फसल को नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जाए, तो एक कैंसिल्ड चैक (Cancelled Cheque) भी लगाना जरूरी होगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

(i) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए Online Apply करने के लिए पहले आपको http://www.agri-insurance.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पे Farmer Login करना होगा।

• अब आप ने अपने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के समय पर आधार नंबर दिया होगा उससे कुछ जानकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना online form में प्राप्त हो जाएगी।

• कुछ जानकारी खुद किसान को भरनी होगी जैसे कि- पिता का नाम, किसान का प्रकार, किसान की केटेगरी, नेचर ऑफ़ फार्मर ड्राप डाउन मेनू से सिलेक्ट करे।

• तथा जो जानकारी भरी हुई है, उसे एक बार चेक करलें अगर वह सारी जानकारी में कुछ जानकारी गलत है तो उसे आधार कार्ड अपडेट करवानी होगी। बेहद जरुरी डिटेल fill करें।

• अब सारी जानकारी सही तरीके से भर जाने के बाद “Save & Continue” बटन पर क्लिक करें।

• अब आपको स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा “Saved Successfully” और फिर “ok” पर क्लिक करने के बाद अब आगे का फॉर्म में जानकारी भरें जैसे कि वर्ष, सीजन, स्कीम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, पंचायत, पाक और जमीन संबंधित जानकारी भरें।

इस जानकारी को ऐड करने के लिए Add पर क्लिक करें।

अब अपना जमीं का माप हेक्टर में fill करें और तीन दस्तावेज की स्केनेडकॉपी अपलोड करें।

• जमी का रिकॉर्ड,

• बैंक पासबुक फर्स्ट पेज

• Sowing सर्टिफिकेट

(ii) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन

यदि आप फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं-

• फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक http://www.agri-insurance.gov.in करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

• एप्लीकेशन फॉर्म लेने के पश्चात आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी स्पष्ट व सही भरना होगा,किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

• समस्त जानकारी सही भरने के साथ ही आपको आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करना होगा।

• पूरी तरह से कंप्लीट फॉर्म भरने के पश्चात आप अपने नजदीकी किसी को-ऑपरेटिव बैंक या अन्य बैंक में जाकर इस योजना के अंतर्गत बीमा करा सकते हैं।

 

धन्यवाद\\