मशरूम स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक फसल होने के साथ ही यह कम लागत में अधिक आमदनी वाली फसल है। पिछले कुछ वर्षो से मशरूम की मांग बढ़ी है, परन्तु जिस तरह से बाजार में मांग है, उतना उत्पादन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
काफी किसान भाई मशरूम की खेती करने की सोच रहे होते हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में वह इसकी खेती करने में असमर्थ है। कुछ स्थानों पर ट्रेनिंग सेंटर काफी दूर स्थित होने के कारण व किसान भाइयों के कृषि या अन्य जरूरी कार्य की वजह से प्रशिक्षण केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं। अतः ऐसे किसान भाई अब मशरूम की खेती घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर मशरूम की खेती की शुरुआत कर सकते हैं।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (पंतनगर) द्वारा दिनांक 9-11 सितंबर 2020 तक किसानों को तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु किसान भाइयों को 5,00 रुपये  की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात किसानों को विश्विद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट किसान भाइयों को उनके रजिस्टर ईमेल पर भेजा जाएगा। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से किसाmush सरकारी अनुदान व मशरूम यूनिट स्थापित करने हेतु बैंक द्वारा ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब –
1. यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कब होगा?
 किसान भाइयों यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से 11 सितम्बर को तीन दिवसीय होगा।
2. प्रशिक्षण का आयोजन कहाँ होगा ? 
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गूगल मीट ऍप के माध्यम से होगा।
3. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2020 है।
4. इस प्रशिक्षण के दौरान कौन-कौन से मशरूम की जानकारी मिलेगी ?
पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा इस ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से बटन मशरूम, ऑयस्टर (ढींगरी) मशरूम, पैरा-मशरूम व दूधिया मशरूम की खेती की जानकारी मिलेगी।
5. आवेदन शुल्क कितना होगा ?
ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु किसान भाइयों को 5,00 रुपये  की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। 
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाता संख्या : 30081736247,
IFSC Code : SBIN0001133
शुल्क भेज देने के बाद  ट्रांजेक्शन की डिटेल की कॉपी (स्क्रीन शॉट) को ईमेल- totmrtcpant@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 9389017092 पर भेजना होगा।
“अधिक जानकारी के लिए आप कैलाश सिंह कुशवाहा संयुक्त निर्देशक (पंतनगर विश्विद्यालय) से सम्पर्क करें।
मोबाइल नंबर : 8475008884