भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा विकसित की गई मूंग की विराट IPM25 किस्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

जी हाँ ICAR ने खोज निकाली है मूंग की नई किस्म, जो उगेगी मात्र 55 दिनों में। देश को कृषि उत्पादों पर पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दलहन, अनाज और फलों की 310 नई किस्में विकसित की गई हैं। ICAR ने दलहन, धान और फलों पर रिसर्च करके ऐसी किस्में तैयार की हैं जो मौजूदा किस्मों के मुकाबले कम समय में पककर तैयार होती हैं साथ ही विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा उत्पादन देती हैं।

इन सभी फसलों में सबसे अहम मूंग की नई फसल है जिसे विराट IPM25 नाम दिया गया है, मूंग की यह किस्म सिर्फ 52-55 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। मूंग के अलावा मसूर की भी नई किस्म उतारी जा रही है जो मौजूदा किस्मों से बेहतर है।

आइये जानते हैं इस किस्म की लागत एवं उपज के बारे में-

विराट IPM-25

ICAR भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा ये नई वैरायटी लॉन्च की गई है।
समय – ICAR के अनुसार ये वैरायटी पककर तैयार होने में 52 से 55 दिन का समय लेती है अन्य किस्मों की अपेक्षा कम समय में पककर तैयार हो जाती है और अगली फसल के लिए खेत की तैयारी करने का समय मिल जाता है।
इसकी बुआई से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा ये किस्म येलो मोज़ेक वायरस के प्रतिरोधी है।

 बीज की मात्रा – 15-20 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टयर पर्याप्त रहता है।

अंतरण – बुवाई कतारों में 20 से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर करनी चाहिए।
समय- इसकी बुवाई का समय जायद ऋतु में अप्रैल माह उपयुक्त होता है।
उपज -10-12 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उपज प्राप्त होती है।
लागत – किसान भाइयों एक हैक्टेयर क्षेत्र में 15-20 हजार रुपये की लागत आती है।
लाभ – एक हेक्टेयर क्षेत्र से 80,00-1,00000 रूपये की आय प्राप्त होती है।

आगे पढ़ें मूंग की खेती करने की जानकारी के बारे में


4 Comments

penisverdickung · July 6, 2018 at 8:33 pm

Pretty! This was a really wonderful article. Thanks for
providing this information.

महादेव घोळवे · July 11, 2018 at 2:55 pm

मुंग की नी व्हरायटी मिलेगी कंहा

Rakesh kushwaha · July 11, 2018 at 9:19 pm

मूंग की विराट IPM25 किस्म कहा milegi

Ganesh u.kadu · September 1, 2018 at 10:33 am

Aapko dekhkar dil garden garden ho gaya ji.
Hamare pas kab pahchonge? Hamari pustyani
Jamin wait kar rahi hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *