टमाटर के शुरुआती दिनों में जड़ गलने से पौधों के मरने की सम्भावना अधिक होती है, इसके रोकथाम के लिए कॉपर आक्सीक्लोराइड 50 W P 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल कर डेचीग करें या थायोफेनेट मिथाईल 70WP 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर डेचीग करें और दीमक की समस्या हो तो क्लोरोफायरिफास 20EC 2ML प्रति लीटर पानी में घोलकर डेचीग करें

झुलसा रोग :- टमाटर के पोधे मे पहले पती काली होकर झुलस जाती है धीरे धीरे पुरि डाली झुलस जाती है और फिर फल पर काले दाग हो जाते हैं और पुरा पोधा झुलस जाता है एसा लगता है मानो पोधा जल गया हो
उपचार :- मेटालेक्सील 4% + मेनकोजेब 64% WP (रूडोमिल गोल्ड) 3 ग्राम प्रति लिटर पानी मे घोलकर छीटकाव करे, या इपोवेलिकाब 5.5% + प्रापीनेब 61.25% WP(मेलोडी डूओ) 3 ग्राम प्रति लिटर पानी में घोलकर छीटकाव करे या मेटिरा 55% + पारिक्यस्टाबीन 5% WG(केबीयो टोप) 3 ग्राम प्रति लिटर पानी मे घोलकर छीटकाव करें।

फलों पे काले धब्बों का रोकथाम :- टमाटर के फल पर काले दाग-धब्बे फल गलन समस्या हो तो इसके रोकथाम के लिए 10 kg कैल्शियम नाइट्रेट पर एकड डाले और सिंचाई करें इस्पै मे कासुगामासिन 3SL 2ML प्रति लीटर पानी में मिलाएं साथ कपर क्लोराइड 50 WP 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल का छिड़काव करें या कासुगामासिन 3SL के साथ थायोफेनेट मिथाईल 70 WP (रोको) 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें

पत्तियों पे धब्बा रोग :- यह समस्या टमाटर कि पतीयो पर फफूद के कारण होती है रोकथाम के लिए क्लोरोथलोनील 75 WP (कवच) 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें या मेटालेक्सील 4% + मेनकोजेब 64% (रूडोमिल गोल्ड) 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।


आशीष मिश्रा

संपादक thekrishi.com, खेती किसानी के जिज्ञासु आई आई टी खड़गपुर से कंप्यूटर अभियांत्रिकी में स्नातक

4 Comments

Durgesh kumar Jatiya · July 20, 2018 at 4:16 pm

टमाटर की जड़े काली पड़ गई कल के टमाटर का पता चला जाता है उसका उपचार बताइए

रामकिशोर शर्मा बागडा जी · July 21, 2018 at 3:50 pm

हमारे लोकी ओर बैंगन बो रख है उनमें नहीं तो लोकी आ है नहीं बैंगन आ रहा है क्या करना

Sunil raut · July 22, 2018 at 4:01 pm

Tomato ka rate Kuala rahega,???

Anantram · July 25, 2018 at 2:59 pm

Krishi informection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *