पाली हाउस क्या है-

पॉलीहाउस को हम ग्रीनहाउस बोलते हैं यह बहुत ही उत्पादन दार हाउस होता है इसे जो भी किसान लगाता है दुगनी मुनाफा कमाता है तो आइए हम पाली हाउस के बारे में आज बताते हैं।

पाली हाउस लगाने की विधि

पाली हाउस को लगाने के लिए 1 एकड़ जमीन होना चाहिए अगर 1 एकड़ से कम जमीन में हम पॉलीहाउस लगाते हैं तो उसमें ज्यादा लागत लगता है एक एकड़ में 3376000 रुपए लगता है और सरकार इसका आधा छूट यानी सब्सिडी दे देती है और यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों देती है केंद्र के लिए बड़े प्रोजेक्ट होते हैं अगर हम एक बीघा में पाली हाउस लगाएंगे तो छोटा हो जाएगा और लागत भी बढ़ जाएगा अगर एक बीघा में बनवाते हैं तो 10 से 11 लाख का लागत लग जाता है।
अगर 1 एकड़ लगवाएंगे तो 1 स्क्वायर मीटर का सरकारी रेट 844 रुपया होता है लेकिन अगर एक बीघा में लगवाते हैं तो 1 स्क्वायर मीटर का लागत ₹1034 लग जाता है लगभग

पाली हाउस लगाने के फायदे– किसान भाइयों अगर पाली हाउस के अंदर पौधा लगाएंगे तो आप आप का पौधा हरा भरा रहता है और स्वास्थ्य भी रहता है खास बात तो यह है दोस्तों कि अगर पाली हाउस के अंदर लगे पौधे को उतना आवश्यकता नहीं पड़ता है उर्वरक जितना कि खुले में पौधे को पड़ता है और पाली हाउस के अंदर जैसे की हम टमाटर गोभी बैंगन आलू आज फसल लगा सकते हैं उसमें

पौधा लगाने का तरीका-
दोस्तों अगर हम पाली हाउस के अंदर पौधा लगाते हैं तो स्वास्थ्य हरा भरा रहता है जैसे कि टमाटर अगर हम खुले में लगाते हैं तो एक एकड़ में 6000 से 7000 पौधे लगते हैं लेकिन अगर वही पौधा हम पॉली हाउस के अंदर लगाएंगे तो 12000 से 13000 पौधा लगते हैं और जब पौधा दुगुना लगता है तो फसल भी दुगनी उत्पादन होगी
खुले में लगे पौधे का फल 1 महीने में खत्म हो जाता है लेकिन वही पौधा पाली हाउस में लगा पौधा 6 महीने लगातार फल देता रहता है।

पाली हाउस लगाने के नुकसान एवं फायदे— पाली हाउस एक बार बन जाता है तो यह 3 साल तक चलता है 3 साल के बाद इसका सीड्स बेड चेंज करवाना पड़ता है और पाइप की रिपेयरिंग करवाना पड़ता है।

नोट अगर हम पाली हाउस लगा लेते हैं तो लगभग 1 साल का सिर्फ 800000 से 900000 का मुनाफा कमा लेते हैं।

पोली हाउस के अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे धनराज यादव गोंडा संपर्क सूत्र (7510005799 ) 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *