आम तौर पर किसान अपनी फसलों की बीज के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों और शोधकर्ताओं पर निर्भर रहते हैं। पर हमारे देश में कुछ ऐसे किसान भी हैं जो खुद की मेहनत, लगन और कुछ नया करने की चाह से शोध करने में लगे रहते हैं और बाज़ार में उपलब्ध बीजों से अधिक सक्रिय बीज बनाने में कामयाब होते हैं। जैसे की फर्रुखाबाद के अभय जी पपीते के बीज़ के लिए जाने जाते हैं

इसी कड़ी में आज बात करते हैं राजस्थान के श्रीगंगानगर के ख्यालीवाला गावं के किसान सोनु रणवाँ की। इनके द्वारा उपजाए गए गाजर की पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों तथा देश के अन्य मैट्रो सिटी में बहुत मांग है गंगानगर के गाजर के नाम से बिकती है।

क्या खास है सोनू जी के गाजर में

पिछले कई सालों से ये गाजर की खेती कर रहें हैं और उच्च क्वालिटी की गाजर का उत्पादन कर रहें हैं। इन्होंने जो गाजर का बीज तैयार किया है उससे यह सब सम्भव हो सका है।

  • इनके द्वारा तैयार किए गये बीज से गाजर बहुत लम्बी और उसका रगं सुर्ख लाल और खाने में बहुत मीठी होती है
  • गाजर के अन्दर पीला डण्ठल भी नही बनता है। शायद इसिलिए इनके गाजर के बीज की डिमाण्ड बहुत ज्यादा है
  • गाजर एक ऐसी खेती है जिसे आप पुर्ण रूप से जैविक तरीके से आसानी से कर सकते हैं

कैसे तैयार किया यह सक्रिय बीज़

कई सालों से सोनू जी गाजर की खेती करते आये हैं। उत्पादन के बाद सबसे उत्तम क्वालिटी की गाजर को अलग करके ग्रेडिंग करते गए और उनसे बीज़ तैयार किया और धीरे धीरे बीज़ की क्वालिटी को बढ़ाते गए।

गाजर की बुवाई व उसका उत्पाद

  • 1 एकर जमीन में करीब 170 से 200 क्विंटल गाजर का उत्पादन होता है
  • मैदानी क्षेत्र के किसान, जहाँ नवंबर से दिसंबर में ठण्ड रहती है, इसकी खेती कर सकते हैं
  • बुवाई के लिए मिट्टी ज़्यादा सख्त ना हो, बलुई दोमट मिट्टी में इसका उत्पादन बहुत ही उत्तम होता है
  • यह बीज़ बोने का सही समय 20 अगस्त से 30 सितम्बर है
  • 1 एकर जमीन में 4kg बीज़ की आवश्यकता पड़ती है
  • बीज़ की कीमत रुपये 600 प्रति kg है और पोस्ट द्वारा आपके घर भिजवाई जा सकती है

यदि कोई किसान सोनू जी द्वारा तैयार किये उच्च क्वालिटी गाजर के बीज को लेने में इच्छुक हों तो वो निचे दिए गये नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा इस पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से सोनू जी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

मो. न. – 09549695597

यदि आपने भी कृषि में कुछ अलग करने की कोशिश की है तो हमें जरूर बताएं। rajesh@thekrishi पर ईमेल करें या 9535990524 पर व्हाट्सएप्प करें।


3 Comments

Rajesh shekhawat · August 9, 2018 at 6:00 pm

Mere paas jamin h or pani bhi badiya h mita par sabji karne wala nhi mil rha h hamare tho chana sarsu methi jo gehu aadhi hi kar the h jinme bachath kam h

    Arvind · September 6, 2018 at 5:47 pm

    Kha Pr h apki jamin

    Arvind · September 6, 2018 at 5:55 pm

    Kitni jamin h apke pass or kha Pr h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *