आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के बारे में जानेंगे।

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड ?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना एक क्रेडिट प्रणाली है जिसके द्वारा किसानों को सस्ती वित्तीय सहायता देकर कृषि क्षेत्र हेतु ऋण आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आर.वी. की सिफारिशों पर तैयार की गई थी। तथा भारतीय बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक योजना है। यह कार्ड सार्वजनिक बैंकों, सहकारी बैंकों, और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा दिया जाता है।

उद्देश्‍य

किसानों को उनकी ऋण की आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्‍त एवं समय पर ऋण की सुविधा प्रदान करना साथ ही आकस्‍मिक खर्चों के अलावा सहायक कार्यकलापों से संबंधित खर्चों की पूर्ति करना। यह ऋण सुविधा एक सरलीकृत कार्यविधि के माध्‍यम से यथा आवश्‍यकता आधार पर प्रदान की जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना कैसे काम करती है?

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को अपनी जमीन के क्षेत्रफल और अन्य फसलों के मानदंडों के आधार पर जारी किए जाते हैं। किसान को किसान क्रेडिट कार्ड और पास बुक या क्रेडिट कार्ड के साथ जारी किए जाते हैं, नाम, पता, भूमि धारण, उधार लेने की सीमा, वैधता अवधि, धारक की एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर आदि को शामिल करने वाली पुस्तक हैं, ये दोनों एक पहचान पत्र के रूप में काम कर सकते हैं और आधार पर लेनदेन की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

इस ऋण के लिए कौन पात्र हैं?

• सभी किसानों – एकल/ संयुक्‍त उधारकर्ता जो कि स्‍वामित्‍वधारी कृषक हैं।

• किराए के काश्‍तकार, जुबानी पट्टाधारी एवं सांझा किसान।

• स्‍व-सहायता समूह या संयुक्‍त दायित्‍व समूह के किसान जिसमें किराए के काश्‍तकार, साझा किसान शामिल हैं, इत्यादि।

ऋण की राशि

पहले वर्ष के लिए अल्‍पावधि ऋण सीमा प्रदान होगी जो कि प्रस्‍तावित फसल पद्धति एवं वित्‍त के मान के अनुसार उगाई गई फसलों पर आधारित होगी।

फसलोत्‍तर / घरेलू / उपभोग की आवश्‍यकताओं एवं कृषि आस्‍तियों, फसल बीमा,  वैयक्‍तिक दुर्घटना बीमा योजना (पीएआईएस) एवं आस्‍ति बीमा के रखरखाव संबंधी खर्चों।

प्रत्‍येक अगले वर्षों (दूसरे, तीसरे, चौथे वर्ष) में यह सीमा 10%की दर से बढा दी जाएगी (पॉंचवे वर्ष के लिए किसानों को अल्‍पावधि ऋण की सीमा पहले वर्ष से लगभग 150% अधिक की स्‍वीकृति दी जाएगी)

KCC की सीमा का निर्धारण करते समय कृषि यंत्रों /उपकरणों आदि के रूप में छोटी राशियों की निवेश की आवश्‍यकताएं (जैसे स्‍प्रेयर, हल आदि) जो कि एक वर्ष की अवधि में देय होगी को शामिल किया जाएगा। (ऋण के इस हिस्से को दूसरे से पॉंचवे वर्ष के दौरान स्‍वत: आधार पर शामिल नहीं किया जाएगा परन्‍तु संबंधित वर्ष के लिए अधिकतम आहरण सीमा की गणना करते समय प्रत्‍येक वर्ष में इस अंश के लिए ऋण की आवश्‍यकता को शामिल किया जाएगा।

विशेषताएं

• KCC के उधारकर्ता को एक एटीएम सह-डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा (स्‍टेट बैंक किसान डेबिट कार्ड) ताकि वे एटीएमों एवं पीओएस टर्मिनलों से आहरण कर सकें।

• किसान क्रेडिट कार्ड एक विविध खाते के स्‍वरूप का होगा। इस खाते में कोई जमा शेष रहने की स्‍थिति में उस पर बचत खाते के समान ब्‍याज मिलेगा ।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में 3 लाख रुपाये तक की राशि पर प्रसंस्‍करण शुल्‍क नहीं लगाया जाता है।

निम्‍नलिखित के लिए संपार्श्‍विक प्रतिभूति में छूट दी गई है-

(a) 1 लाख रूपये तक की सीमा पर

(b) 3 लाख रूपये तक के ऋणों की सीमाओं के लिए जिनके संबंध में वसूली के लिए गठबंधन व्‍यवस्‍था की गई है।

KCC खातों का वार्षिक आधार पर नवीकरण करना आवश्‍यक है जो कि उपर्युक्‍त देय तारीखों से काफी पहले किया जाना आवश्‍यक है, ताकि 5 वर्षों के लिए सतत आधार पर इसकी ऋण सीमा को जारी रखा जा सके। अत: शाखाओं को सुनिश्‍चित करना होगा कि वे यथा आवश्‍यकता परिसीमन अधिनियम के तहत 3 वर्षों की समाप्‍ति के पूर्व नवीकरण पत्र प्राप्‍त कर ले।

इस नवीकरण के उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखते हुए वर्तमान अनुदेशों के अनुसार शाखाएं (उगाई गई फसलों / प्रस्‍तावित फसलों के संबंध में) संबंधित उधारकर्ताओं से एक साधारण-सा घोषणा-पत्र प्राप्‍त कर लें। KCC उधारकर्ताओं की संशोधित एमडीएल आवश्‍यकताओं का निर्धारण प्रस्‍तावित फसल की पद्धति एवं उनके द्वारा घोषित क्षेत्रफल के आधार पर किया जाएगा।

पात्र फसलों को फसल बीमा योजना- राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) के अंतर्गत कवर किया जाएगा।

ऋण के लिए कैसे आवेदन करें

आप कृषि से संबंधित अपनी निकटतम बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं। आवेदक अपने दस्तावेज़ के साथ तथा फोटो के साथ आवेदन पत्र भर कर जमा करके आवेदन कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़

• डिमांड प्रोमिसरी नोट।

• कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट (CHA-1)।

• प्राधिकरण का पत्र (AG -15)।
• कृषि ऋण अधिनियम या भूमि की कानूनी बंधक (CHA -4) के अनुसार जमीन पर शुल्क।
• प्रतिज्ञा का पत्र (OD -159)।
• व्यवस्थित रूप से अवकाशित संग्रहण रसीद की प्रतिज्ञा।
• 12 महीनों के भीतर अग्रिम चुकाने या उपज की बिक्री पर ब्योरा देना।
• भंडारण इकाई को सूचित करने के लिए बैंक के ग्रहणाधिकार।

KCC के तहत बीमा –

KCC के तहत बीमा किसान क्रेडिट कार्ड धारक एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा द्वारा कवर निम्नानुसार है-

मृत्यु – 50,000 रु.

विकलांगता – 25,000 रु.

अधिकतम आयु – 70 वर्ष

ऋणों का संवितरण

फसलों की कटाई संबंधी जरूरतों के अनुसार ऋणों का नकदी संवितरण किया जाएगा।

चुकौती

• खरीफ(एकल) (1 अप्रैल से 30 सितम्‍बर ) – 31 जनवरी

• रबी(एकल) (1 अक्‍तूबर से 31 अक्‍तूबर) – 31 जुलाई

• दोहरी/विविध फसलों (खरीफ एवं रबी फसलों) – 31 जुलाई

• दीर्घावधि फसलों ( वर्ष भर) – 12 माह (पहले संवितरण की तारीख से )

उधारकताओं को चुकौती तारीख के अंतर्गत अपनी कृषि आय या अन्‍य जमाओं को केसीसी खाते में जमा करना होता है जो कि ब्‍याज एवं अन्‍य प्रभारों के साथ एक न्‍यूनतम ऋण राशि के बराबर होना चाहिए।

विभिन्न बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग नाम-

विभिन्न बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड को अलग-अलग नाम से जाना जाता है।

• इलाहाबाद बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड।

• आन्ध्र बैंक – ए.बी. किसान ग्रीन कार्ड।

• बैंक ऑफ़ बडौदा – बी किसान क्रेडिट कार्ड।

• बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान समाधान कार्ड।

• केनरा बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड।

• कार्पोरेशन बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड।

• देना बैंक – किसान गोल्ड क्रडिट कार्ड।

• ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स – ओरिएंटल ग्रीन कार्ड (ओ.जी.सी.)।

• पंजाब नेशनल बैंक – पी.एन.बी. कृषि कार्ड।

• स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद – किसान क्रेडिट कार्ड।

• स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान क्रेडिट कार्ड।

• सिंडिकेट बैंक – सिंडिकेट किसान क्रेडिट कार्ड।

• विजय बैंक – विजय किसान क्रेडिट कार्ड।

• यदि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो हमे कमेन्ट करें।

धन्यवाद


8 Comments

Ramkishor Sharma Ranipura shivdaspura chaksu Jaipur Rajasthan · July 26, 2018 at 9:00 pm

मैं सब्जी बाड़ी की खेती करता हूँ एक एकड़ जमीन पर सब्जी करता हूँ
जिसमें कौन कौन सी सब्जी लोकी भिण्डी बैंगन सैयम फली टमाटर मिर्ची गोभी यानी की बदलवा सब्जी करते हैं
पर कारण केकेसी या किसान क्रेडिट कार्ड के लिए मेरे नाम जमीन नहीं है
पिताजी के नाम पर है
पिताजी मुझे नाराज हैं
मुझे कैसे मिले किसान क्रेडिट कार्ड
के के सी का लाभ उठाने के लिए ओर कोई दुसरा उपाय है क्या

Munesh Baghel · July 26, 2018 at 9:06 pm

Bhima.lav.kese.milega

Shyam Sundar · July 27, 2018 at 2:17 am

Ravi की phasal kya hai

SHANKAR LAL YADAV · July 27, 2018 at 11:49 am

सुअर पालन करने के लिए

Razu G · July 29, 2018 at 7:28 pm

Kheti me kathanai

Mangilal jangir · July 30, 2018 at 4:03 pm

Gawar kya bhav

त्रिभुवन सिंह सजवान · August 6, 2018 at 9:32 pm

केसीसी में कितना व्याज लगता है ३ लाख में और सही समय पर बैंक में व्याज सहित रकम जमा कर दिया जाता है तो कितना सरकार द्वारा ब्याज में राहत मिलती है

त्रिभुवन सिंह सजवान · August 6, 2018 at 9:33 pm

केसीसी में कितना ब्याज लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *